बंद करे

वित्त

इस विभाग की मुख्य जिम्मेवारी वित्त एवं योजना तथा विक्रय कर सहित उत्पादन शुल्क एवं कराधान संबंधी सभी मामलों को देखना है। यहां के सचिव केपिटल परियोजना के मुख्य प्रशासक भी होते हैं।

स्थानीय ऑडिट विभाग
संयुक्त सचिव, वित्त इस विभाग के प्रमुख हैं। संघशासित प्रदेश के वित्त एवं योजना अधिकारी स्थानीय निधि लेखा परीक्षक के अतिरिक्त प्रभारी के रूप में कार्य करते हैं तथा इस कार्यालय के प्रमुख हैं। 19 अन्य सदस्यों की एक टीम इनकी सहायता करती है।

यह विभाग संघशासित प्रदेश चण्डीगढ़ में लागू पंजाब निगम अधिनियम, पंजाब विश्वविद्यालय अधिनियम और स्थानीय निकाय अधिनियम के अधीन कार्य करता है। विभाग अन्य गौण नियमों अथवा प्रशासनिक आदेशों पर उसे सौंपे गए ऑडिट संबंधी कार्य भी करता है। यह चण्डीगढ़ नगर निगम, बाजार समिति, राज्य कृषि वाणिज्यिक बोर्ड, शैक्षणिक संस्थानों, जिला परिषद एवं जिला समितियों, 19 ग्राम पंचायतों, इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटली रिटार्डिड चिल्ड्रन तथा पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज आवासीय विकास एजेंसी का ऑडिट करता है।